राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 458 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 458 वें दिन भी जारी रहा।
पौधा रोपण अभियान के 458 वें दिन।।। विद्यालयों को पौधारोपण अभियान।।। से जोड़ने के क्रम में अभिलाषा एकेडमी जूनियर हाई स्कूल डीडीहाट के 150 छात्र-छात्राओं को पौधारोपण अभियान से जोड़ा गया। दिनेश गुरु रानी ने छात्र-छात्राओं को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने परिसर में विभिन्न प्रजातिके पौधों का रोपण किया । छात्र-छात्राओं ने यह कहा कि वह भी पौधारोपण अभियान से प्रेरित होकर अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान भी चलाया ।विद्यालय में अभिलाषा एकेडमी के स्टाफ द्वारा प्रबंधक चंचल सिंह नितवाल व प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिता जोशी के नेतृत्व में दिनेश गुरुरानी को पर्यावरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य के लिए शाल उडाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।।
पुणे की एडवोकेट नीता प्राजक्ता भिड़े द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक स्वर्गीय तारा दत्त गुरु रानी की स्मृति में चित्रकला प्रतियोगिता की गई वहीं दीपावली ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्वर्गीय भाऊ साहेब भिड़े स्मृति में कराई गई। प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को दिनेश गुरु रानी द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि अब वह प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को जारी रखेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर किशोर पन्त, निशांत खोलिया, विनीता आर्या, स्नेहलता पाटनी, वंदना निहारिका, विजया नितवाल, पूनम, पूजा जोशी, दीपा आर्या पूजा वर्मा शामिल रहे।
इधर दिनेश गुरु रानी ने नित्य की भांति अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरु रानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया।