राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 535 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 535 वें दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 535वे दिन जिला अस्पताल बागेश्वर में आई सर्जन डॉक्टर कल्पना पांडे ने पौधारोपण अभियान से जुड़ते हुए एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया।
कल्पना पांडे ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के तहत पौधारोपण करना प्रकृति की बहुत बड़ी सेवा है सभी को इस अभियान से जुड़ते हुए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल,सामाजिक कार्यकर्ता दीप चंद्र जोशी, डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह सौरभ पांडे उपस्थित रहे।





