राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 508 वें दिन भी जारी रहा

डीडीहाट l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 508 वें दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान को विवाह समारोह से जोड़ने के कार्यक्रम के तहत आज अभियान के 508 वें दिन डीडीहाट के उदय पैलेस में विवाह समारोह कार्यक्रम के तहत बरला निवासी रवीन्द्र डसीला व मंजू डसीला के पुत्र योगेश व पुत्रवधू रितु ने प्रणय सूत्र में बधने के बाद एक पौधा धरती मां के नाम के तहत प्रणय पौधलगाया। योगेश व रितु ने कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे। व लगाए गए पौधे का संरक्षण भी करेंगे। रविंद्र डसीला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से हर किसी को जुड़ना चाहिए उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान से जुड़ना वह अपना सौभाग्य समझते हैं। कार्यक्रम में उदय पैलेस के मालिक लक्ष्मण सिंहडसीला, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल ,प्रदीप कन्याल ,भूपेंद्र कन्याल, रेनू कुवर, मीना डसीला ,भूपेंद्र डसीला, त्रिभुवनडसीला, कल्याण डसीला, रमेश डसीला,,, विजेंद्र मेहता सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement