राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 506 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 506 वें दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान को विवाह समारोह से जोड़ने के कार्यक्रम के तहत आज अभियान के 506 वे दिन किमखोला जौलजीबी निवासी रमेश भट्ट के पुत्र कुमाऊं मंडल विकास निगम में कार्यरत बेद प्रकाश व भूमिका ने परिणय सूत्र में बधने के बाद पौधारोपण अभियान से जुड़ते हुए परिणय पौध लगाया। बेद प्रकाश व भूमिका ने कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे। रमेश भट्ट ने कहा कि पौधारोपण अभियान प्रकृति संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान को विवाह समारोह से जोड़ने का कार्यक्रम जारी रहेगा। कार्यक्रम में जानदेव सामंत ,मनोज कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में जमरानी बांध निर्माण कम्पनी के कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के नौजवान साथियों उग्र आंदोलन कर घेराव किया
Ad
Advertisement