राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 494 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 494 वें दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 494 वें दिन निगम मुख्यालय नैनीताल में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष मंजुल सनवाल तारा शर्मा देबकी देबी संजय गुरु रानी, रवि शाह, प्रमोद पांडे, मनोज पांडे महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा दत्त भट्ट उपस्थितरहे। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा।
Advertisement










