राज्य आंदोलनकारी दिनेशगुरूरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 493 वें दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l राज्य आंदोलनकारी दिनेशगुरूरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 493 वें दिन भी जारी रहा।
पौधा रोपण अभियान के 493वे दिन पिथौरागढ़ के मटेला होटल परिसर में ।।एक पौधा धरती मां के नाम के तहत ।।होटल स्वामी भुवन बल्दिया और नारायण सिंह ने।।। मेरा पौधा मेरा परिवार।।। कार्यक्रम से जुड़ते हुए पौधारोपण किया।। भुवन‌ और नारायण सिंह ने कहा कि अब वह इस पौधे की देखरेख अपने परिवार के सदस्य के रूप में करेंगे ।इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वर्मा जिला ट्रेड यूनियन के महामंत्री नीरज जोशी उपस्थित रहे ।दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा ।उन्होंने कहा कि उनके पौधारोपण अभियान से लोग जुड़रहे हैं।

Advertisement