राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 484 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 484 वें दिन भी जारी रहा। पौधा रोपण अभियान के 484 वें दिन नित्य की भांति अपने पिताजी स्वर्गीय तारा दत्त गुरुरानी की स्मृति में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत स्मृति पौध लगाया। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्षेत्र में वाहन से दुर्घटना कारित कर 03 लोगों को टक्कर मारने के मामले में SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने अपनाया कड़ा रुख, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज, कहा कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो
Ad Ad