राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 454 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 454 वें दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 454 वें विजयपुर के धौलीनाग मंदिर परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत कामरेड एडवोकेट दीवान सिंह धपोला के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। दीवान सिंह धपोला ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए यह सराहनीय पहल है। इस अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम में वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन के डीडीहाट के अध्यक्ष तरुण पाल, प्रियांशु शाही उपस्थित रहे। इधर दिनेश गुरुरानी ने नित्य की भांति आज भी अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरु रानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया ।उन्होंने कहा कि उनका अभियान जारी रहेगा।

Advertisement