राज्यआंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 491वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान आज 491वे दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 491वे दिन शहीद स्मारक स्थल पिथौरागढ़ में मिनिस्ट्रीरियल फेडरेशन एवं पुरानी पेंशन बहाली के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र लूंठी के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत।।। जन्मदिन पौध ।।।लगाया गया। बृजेंद्र लूंठी ने कहा कि वह अपने व अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष पौधा लगाते हैं ।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से सभी को जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिनेश गुरु रानी द्वारा जो पौधा रोपण अभियान राज्य मेंचलाया जा रहा है वह अब एक नजीर बन चुका है। पौधारोपण कार्यक्रम भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। दिनेश गुरु नानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।

Advertisement