राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 538 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 538 वें दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 538 वें दिन डीडीहाट में अस्पताल के समीप कमलेश रावत के वसुंधरा चाऊमीन सेंटर के उद्घाटन को पौधारोपण अभियान से जोड़ते हुए।। मेरा पौधा मेरा परिवार।। कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया।कमलेश रावत ने कहा कि अब वह इस पौधे की देखभाल परिवार के एक सदस्य के रूप में करेंगे।और पौधारोपण के लिए अन्य को भी प्रेरित करेंगे। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।








