राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 521वे दिन भी जारी रहा।

धारचूला l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 521वे दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 521वेदिन धारचूला जिप्ती निवासी दिव्यांशु शाही ने अपने जन्मदिन को पौधारोपण अभियान से जोड़ते हुए एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। दिव्यांशु साही ने कहा कि वह अपने हर जन्मदिन पर अब पौधारोपण करेंगे व अन्य को भी प्रेरित करेंगे। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा