राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 520वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 520वे दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 520वे दिन हल्द्वानी के मोटा हल्दू में सेवानिवृत पूर्व कर्मचारी नेता बी डी नियोलिया ने पौधा रोपण अभियान से जुड़ते हुए एक पौधा धरती मां के नाम के तहत श्रीमती निर्मला नियोलिया के साथ अपने आवास परिसर में पौधारोपण किया। बी डी नियोलिया ने कहा कि पौधारोपण अभियान से जुड़ना प्रकृति संरक्षण की सच्ची सेवा है। उन्होंने दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाई गई मुहीम का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रकृति संरक्षण के लिए अच्छी पहल है। पौधारोपण कार्यक्रम में जिला ट्रेड यूनियन पिथौरागढ़ के महामंत्री नीरज जोशी भी उपस्थित रहे।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा।











