राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 455वे दिन भी जारी रहा।

डीडीहाट l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 455वे दिन भी जारी रहा। पौधा रोपण अभियान के 455वे दिन डीडीहाट में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत शिक्षक चंद्रशमशेर पाल रॉकी व तरुण तिवारी ने पौधारोपण किया। चंद्र शमशेर पाल ने कहा कि वह काफी लंबे समय से पौधा रोपण कर रहे हैं‌। उन्होंने कहा कि सभी को पौधारोपण अभियान से जुड़ना चाहिए ।तरुण तिवारी ने कहा कि पौधारोपण करना महान कार्य है ।दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा ।उन्होंने कहां की नित्य की भांति आज भी अपने स्वर्गीय पिताजी तरादत गुरु रानी के स्मृति में स्मृति पौध लगाया।

Advertisement