राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 530वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 530वे दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 530वे दिन।।। मेरा पौधा मेरा परिवार।।। कार्यक्रम के तहत पलेटा स्थित रविंद्र सिंह भाट भोजनालय परिसर में रविंद्र सिंह ने पौधारोपण अभियान से जुड़ते हुए भोजनालय परिसर में पौधारोपण किया। रविंद्र सिंह ने कहा कि अब वह इस पौधे की देखरेख परिवार के एक सदस्य के रूप में करेंगे। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि अब वह पौधा रोपण अभियान से राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क के किनारे स्थित भोजनालय चलाने वाले दुकानदारों को अभियान से जोड़ेंगे ताकि वे पौधों को सुरक्षित रखते हुए वृक्ष बनने तक संरक्षण करेंगे।









