उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण अभियान 434 वें दिन भी जारी रहा

डीडीहाट l उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण अभियान 434 वें दिन भी जारी रहा। अभियान के 434 वें दिन डीडीहाट मैं जयश्री जया गुरुरानी ने अपने दादा स्वर्गीय तारा दत्त गुरुरानी की स्मृति में अपने आवास गुरुरानी भवनपरिसर में ।।। तारा दत्त गुरुरानी स्मृति पौध ।।लगाया। जयश्री जयागुरु रानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जैसे महान कार्य के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उनके दादा स्वर्गीय तारा दत्त गुरु रानी प्रकृति प्रेमी रहे। उनके पिता दिनेश गुरुरानी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान चला रहे हैं। वह उनके द्वारा चलाए गए अभियान में पौधा लगाकर सहयोग कर रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट एवं नव वर्ष जश्न के दौरान निर्बाध, सरल व सुगम यातायात व्यवस्था हेतु SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी ने की महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन, तैयारियां शुरू, अपने गंतव्य तक सरलता से पहुँचने हेतु वाहनों पर स्टिकर व्यवस्था लागू करने का लिया अहम निर्णय
Ad