उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण अभियान 434 वें दिन भी जारी रहा

डीडीहाट l उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण अभियान 434 वें दिन भी जारी रहा। अभियान के 434 वें दिन डीडीहाट मैं जयश्री जया गुरुरानी ने अपने दादा स्वर्गीय तारा दत्त गुरुरानी की स्मृति में अपने आवास गुरुरानी भवनपरिसर में ।।। तारा दत्त गुरुरानी स्मृति पौध ।।लगाया। जयश्री जयागुरु रानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जैसे महान कार्य के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उनके दादा स्वर्गीय तारा दत्त गुरु रानी प्रकृति प्रेमी रहे। उनके पिता दिनेश गुरुरानी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान चला रहे हैं। वह उनके द्वारा चलाए गए अभियान में पौधा लगाकर सहयोग कर रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मौजूद राष्ट्रपति भारत गणराज्य के दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने फोर्स को ब्रीफ कर दिए कड़े निर्देश,चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, बम निरोधक दस्ता और एलआईयू भी रहेंगी, एक्टिव मोड पर, सभी प्रकार के ड्रोन पर प्रतिबंध, एंटी ड्रोन टीम करेगी निगरानी
Ad
Advertisement