भवाली में घर मे गुलदार होने की आशंका से हड़कंप

नैनीताल/भवाली::::::: नगर के समीप स्थित पेट्रोल पम्प के पास घर मे घुसा गुलदार। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर। मल्ला निगलाट निवासी पुष्कर भट्ट के पुराने मकान में गुलदार होने की सूचना मिली वही उनकी पत्नी तनुजा भट्ट नर बताया कि सुबह वह जब पुराने में पूजा करने गई तो वहाँ एक अजीब सी बदबू आ रही थी जिसके बाद उन्होंने दूसरा कमरा खोल कर देखा तो उन्हें गुलदार दिखाई दिया जिसके बाद वन विभाग के एक कर्मी व उनके पति पुष्कर ने भी इस बात की पुष्टि की कमरे में गुलदार है। फिलहाल मोके पर टीम लगी है और रेस्क्यू टीम भी जल्द मौके पर पहुँचने वाली है।

Advertisement