पौधारोपण अभियान 460वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 460वे दिन भी जारी रहा अभियान के 460वे दिन पिथौरागढ़ के हिंगला देवी मंदिर परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया ।गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।

Advertisement