शहर के एंट्री प्वाइंट के चौड़ीकरण के लिए सर्वे किया, एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त विभागाें की टीम ने की भूमि की पैमाइश।

नैनीताल l तल्लीताल डांठ के चौड़ीकरण के लिए भवाली व हल्द्वानी मार्ग के मुहाने पर भी काम शुरू कर दिया है। एसडीएम के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर नाप कर पालिका के पुराने नक्शों से वर्तमान स्थिति का मिलान किया। टीम ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को भी चिह्नित किया।बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर लोनिवि की ओर से शहर के सात चौराहों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। तल्लीताल डांठ का चौड़ीकरण के बाद तल्लीताल भवाली व हल्द्वानी रोड के चौड़ीकरण पर भी काम शुरू कर दिया है। जिसके चलते सोमवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने लोनिवि व नगरपालिका की टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही सड़क किनारे किये गए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। टीम ने बस अड्डे के समीप आवंटित दुकानों की नाप की। साथ ही नगर पालिका के पुराने नक्शों से वर्तमान निर्माण व स्थितियों का आकलन किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि बस अड्डे से नीचे की ओर से भी सर्वे किया जाएगा। जिसमें अवैध अतिक्रमण को चिह्नित कर हटाया जाएगा। जल्द सर्वे रिपोर्ट डीएम को भेजने के बाद चौड़ीकरण का प्लान तैयार किया जाएगा। निरीक्षण में पालिका ईओ विनोद जीना, लोनिवि सहायक अभियंता जीएस जनौटी, अवर अभियंता विपिन पुरोहित व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad