मॉलरोड में सीवर बहकर झील में समाया

नैनीताल। नैनीताल में करोड़ों रुपया खर्चने के बाद भी सीवर बहने की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अब मॉलरोड में सीवर बहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि नैनीताल में सीवर की समस्या का समाधान करने के लिए 96 करोड़ का एक प्रोजेक्ट के तहत नगर की सीवर लाइनों की मरम्मत की है है। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट कार्य वर्तमान में लंबित है। लेकिन उसके बाद भी शहर में आये दिन जगह जगह सीवर बहने की शिकायतें आ रही हैं। सीवर का पानी सड़कों में, नालों में बहते हुए झील में जा रहा है। जिससे झील का पानी प्रदूषित होने के साथ ही गंदगी फैल रही है। अन्य जिलों से घूमने आए पर्यटक भी अच्छा सन्देश लेकर नहीं जा रहे। शनिवार को भी शहर में भीड़ के दौरान अपर मॉलरोड में एलपिस्टन होटल के समीप पूरे दिन सीवर बहता रहा। जिससे आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं सीवर का पानी सड़क से नाली में होते हुए झील में समाता रहा। जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि लाइन चोक होने के कारण समस्या सामने आई है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement