नैनीताल में “ओंज सिनेमाज” (ONZE CINEMAZ) के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म “दुर्गम” का दूसरा शेड्यूल खत्म हुआ

नैनीताल l नैनीताल में “ओंज सिनेमाज” (ONZE CINEMAZ) के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म “दुर्गम” का दूसरा शेड्यूल खत्म हुआ, फिल्म के राइटर डायरेक्टर भुवन टम्टा, प्रोड्यूसर आयुषी प्रकाश हैं, मुख्य भूमिका में हेमंत पांडे, गोदान कुमार, अनंत सारस्वत, संतोष बिष्ट, अभिषेक, शुभम गौड़ है, फिल्म के कैमरामैन राहुल मोतलिंग, मेकअप इरफान , लाइन प्रोडक्शन, प्रकाश चंद , सतीश जोशी, सुपरविजन उमेश सिंह है, ये फिल्म अपने सपने के पीछे भाग रहे एक नौजवान के सपने और उसको पूरा करने की जद्दोजहद के बारे में है, ये फिल्म इसके निर्देशक भुवन टम्टा का ड्रीम प्रोजेक्ट है, दस सालों से मुंबई में कार्यरत भुवन मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में 728 छात्रों ने दी परीक्षा
Advertisement
Ad
Advertisement