नैनी झील के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी
नैनीताल। बारिश नैनी झील के लिए वरदान साबित हुई।लम्बे समय से बारिश न होने के कारण नैनी झील का जलस्तर लगातार घट रहा था।जिसके कारण झील का जलस्तर पॉंच साल के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया था।शुक्रवार शाम और शनिवार दोपहर तक बारिश होने के बाद झील के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। माइनस आठ इंच से बढ़कर झील का जलस्तर माइनस सात इंच हो गया है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि बारिश होने के बाद झील के जलस्तर में एक इंच की बढ़ोतरी हुई है।लगातार ऐसी ही बारिश होती रही तो झील के जलस्तर में रोज़ाना बढ़ोतरी होगी।
Advertisement