नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने किया सभी को मंत्रमुग्ध

नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने किया सभी को मंत्रमुग्ध
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के शिशु समुदाय ने अपना 72वां वार्षिक दिवस ‘वाइब्स’ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस दौरान रंग बिरंगी वेशभूषा से सजे नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में शिशु समुदाय के 72वें वार्षिक दिवस वाइब्स को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पाइन हॉल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रमा आनंद ने मुख्य अतिथि रही और और स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया और इसके बाद विशिष्ट अतिथियों में निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।
इस दौरान वर्ष के समारोह का विषय दुनिया भर के बच्चे था को निर्धारित किया गया और जो नन्हें मुन्ने बच्चों के प्रत्येक प्रदर्शन में खूबसूरती से झलक रहा था और उनकी प्रस्तुतियां काफी शानदार रही। वहीं दूसरी ओर स्कूल का मंच सजावट से बेहद खूबसूरत लग रहा था। कक्षा एलकेजी, यूकेजी और प्रथम के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी आकर्षक वेशभूषा में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
वहीं कक्षा एलकेजी, यूकेजी और आई के विद्यार्थियों ने अपनी मधुर गायकी से सबका दिल जीत लिया और चारों ओर खुशी और सकारात्मकता का संचार किया। नन्हे-मुन्नें बच्चों ने मासूमियत और आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक मुस्कुरा उठे। इस दौरान कक्षा आई एपल्स के विद्यार्थियों ने ऊर्जावान कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थियों ने स्पेनिश नृत्य की धुन पर नृत्य किया, जो उनके समर्पण और प्रतिभा का एक मनोरम दृश्य था और उन्हें इस नृत्य को बखूबी शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कक्षा एलकेजी, यूकेजी और प्रथम के विद्यार्थियों ने एक दूसरे की मदद करना विषय पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दयालुता के साथ कार्य करने का महत्वपूर्ण संदेश देते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण ग्लोबल ग्रूव विषय पर आधारित समापन समारोह था।
इस दौरान जिसमें विद्यार्थियों ने अपने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए बेहरीन अनुपम छठा बिखेरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पाइन हॉल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रमा आनंद ने दर्शकों व नन्हें मुन्ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और सभी की प्रस्तुतियां लाजवाब रही।
उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी ने मुख्य अतिथि को स्कूल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम का समापन सुप्रिया पुजारी के धन्यवाद ज्ञापन करने के बाद राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी, सारिका जैन सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।















