मधुबनी पेंटिंग्स को लेकर लोगों में उत्सुकता अपने राज्य का क्राफ्ट देख नैनीताल के लोग बेहद खुश

नैनीताल सरोवर नगरी के मैदान पर आयोजित नैनीताल हस्तशिल्प बाजार में आए विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्पियो के उत्पाद देखकर नैनीताल वासी बेहद खुश हैं। बड़ी संख्या में भीड़ क्राफ्ट बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ रही है। नैनीताल वासी क्राफ्ट बाजार में स्टार नंबर 9 पर लगी पटना से आई अंशुमाला की स्टॉल पर पहुंचकर मधुबनी पेंटिंग्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की उत्सुकता दिखा रहे हैं। वही उत्तराखंड का उत्सवों के अवसर पर घर घर में बनाया जाने वाला एपन क्राफ्ट जिसे फोक आर्ट आफ उत्तराखंड भी कहते हैं की पूजा पडियार की स्टॉल पर पेंटिंग्स देखकर बेहद खुश नजर आते हैं। स्टार नंबर 90 पर अपनी स्टार लगाएं हस्तशिल्पी पूजा पड़ीयार ने बताया कि एपन पेंटिंगस को कॉटन क्लॉथ पर क्रेलिक कलर से बनाया जाता है। उत्तराखंड में पारंपरिक लोक कला के रूप में इसको उत्सवों में घर घर बनाते हैं। पूजा पड़ीयार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पुरस्कृत कर चुके हैं। वही पटना से आई मधुबनी पेंटिंग की हस्तशिल्पी अंशुमाला ने बताया कि पिछले 10 से अधिक वर्षों से वह मधुबनी पेंटिंग बनाने का काम कर रही हैं। प्राकृतिक रंगों से इन पेंटिंग्स को तैयार किया जाता है। पेंटिंग्स में इस्तेमाल होने वाले काले रंग को गुड व लोहे की कील से तैयार करते हैं। उनकी स्टाल पर मधुबनी पेंटिंग के पेपर पेंटिंग, साड़ी, दुपट्टा, सूट पुरुषों के कुर्ते, बैग, पर्स, लंच बैग, मास्क आदि देखने व खरीदने के लिए खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नेहरु युवा मंडल बेवर द्वारा आयोजित नैनीताल क्राफ्ट बाजार का आयोजन 25 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा। आयोजक संस्था के अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि क्राफ्ट बाजार में आपको सहारनपुर का फर्नीचर, बरेली का बांस एवं बेंत का फर्नीचर, भदोही कारपेट, बनारस की साड़ियां, कोलकाता की साड़ियां, कुर्ते, आगरा की मार्बल क्राफ्ट, राजस्थान की लहंगा चोली, कोलकाता के जूट के बैग आदि देखने को मिल रही है। फोटो संलग्न है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement