महिलाओं बच्चियों के साथ बढ़ती बलात्कार छेड़खानी की घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने एडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
नैनीताल। विगत कुछ समय से उत्तराखण्ड में महिलाओं और मासूम बच्चों के साथ बलात्कार, हत्या गैंगरेप जैसे जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है। अंकिता भण्डारी कांड में भाजपा कार्यकर्ता, हरिद्वार में दलित छात्रा के साथ बलात्कार, चम्पावत में नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न , सल्ट में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार हत्याकाण्ड, राजधानी देहरादून में महिला को बन्धक बनाकर सामुहिक बलात्कार, बहादराबाद में 13 साल की मासूम से सामुदाहिक बलात्कार के बाद हत्या, रूद्रपुर में बलात्कार के बाद नर्स की हत्या देहरादून में आईएसबीटी के अन्दर पुलिस चौकी से 100 मी० की दूरी पर युवती से सामुहिक बलात्कार की घटनाओं ने मानवता को शर्मशार कर देवभूमि उत्तराखण्ड को कलंकित किया है। उत्तराखण्ड हिमालय राज्यों में महिला अपराध में सबसे पहले पायदान में पहुँच चुका है।
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा अलावा नैनीताल जिले की बात करें तो जिले में निजी स्कूली छात्रा के साथ ऑटों में बलात्कार व मासूम से 1 अगस्त को दुष्कर्म की कोशिश,स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी व अभद्रता जैसे गम्भीर मामले आम बात हो चुकी है परन्तु राज्य की भाजपा सरकार महिलाओं,बच्चों के साथ हुए शारीरिक शोषण, बलात्कार एवं हत्या पर अंकुष लगाने में नाकाम साबित हुयी है। ऐसा लगता है कि राज्य की भाजपा सरकार इन अपराधों को संरक्षण दे रही हैं। अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड में जिस प्रकार राज्य सरकार के द्वारा सबूतों को मिटाने का काम किया। जिन वीआईपी का नाम पीड़िता की माँ के द्वारा लिया गया वे सब भाजपा के पदाधिकारी हैं लेकिन राज्य सरकार द्वारा उनकी जाँच कराना उचित नहीं समझा गया। कहा की नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल महिलाओं, मासूम बच्चों के प्रति होने वाले जघन्य अपराध बलात्कार, हत्या, सामुहिक बलात्कार जैसी घटनाओं की कठोर निन्दा करती है और बिगड़ती कानून व्यवस्था व अराजकता के लिए राज्य सरकार की भाजपा सरकार की नाकामियों व लापरवाही को जिम्मेदारी पि मानती है।
उन्होंने देश की राष्ट्रपति से निवेदन करते हुए कहा की राज्य की भाजपा सरकार महिलाओं, बच्चों, मासूमों के प्रति होने वाले जघन्य अपराध हत्या, बलात्कार, सामुहिक बलात्कार को रोकने में पूर्णतया विफल रही है। उत्तराखण्डवासियों में भय,डर, अपने मासूमों के प्रति चिन्ता का माहौल व्याप्त हो गया को है। कहा की उनके द्वारा उक्त मामले में हस्तक्षेप करते हुए राज्य सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था, अराजकता, महिला व मासूमों के प्रति जघन्य अपराधों पर निर्देशित आदेशित करने की कृपा करें।
ज्ञापन में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, डॉ. महेंद्र पाल, कमलेश तिवारी, राजेंद्र व्यास, डॉ सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवाड़ी, हरीश भट्ट, त्रिभुवन फर्त्याल, कैलाश अधिकारी, रईशा चिस्ती, लता तरुण, भगवत जंतवाल, बंटू आर्य, आयूष आर्या आदि के हस्ताक्षर थे l