दुर्गा पूजा 2024 के भव्य आयोजन के लिए रविवार को गोवर्धन हॉल में बैठक आयोजित की गई।

नैनीताल। दुर्गा पूजा 2024 के भव्य आयोजन के लिए रविवार को गोवर्धन हॉल में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से समितियों का गठन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक समिति मूर्ति निर्माण साज सज्जा, भंडारा समेत अन्य समितियों का गठन किया गया। इस दौरान मुख्य संस्थापक सुरेश चौधरी ने सभी सदस्यों से एक टीम के रूप में कार्य करने का आवाहन किया। विभिन्न समितियों के प्रभारियों द्वारा अपनी-अपनी समिति के संदर्भित संस्थापकों से अवगत कराया। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी दिनेश चंद्र भट्ट, सुमन साह, सुशीला भट्ट, संगठन मंत्री मंजू रौतेला, कार्यकारिणी सदस्य शिवराज नेगी, आलोक चौधरी, भास्कर बिष्ट, राजेश वर्मा, मुन्नी तिवारी, सावित्री सनवाल, पवन व्यास, आशीष वर्मा, मीडिया प्रभारी दीप्ति बोरा मौजूद रहें।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा तथा कमांडेंट 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में मिली पदोन्नति,.आई0जी0 कुमायूँ डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैज लगाकर दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement