चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति का अधिवेशन हरिद्वार में सात और आठ सितंबर को होगा

नैनीताल l चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति का अधिवेशन हरिद्वार में सात और आठ सितंबर को होगा जिसमें वंचित राज्य आंदोलनकारी के संबंध में चर्चा की जाएगी एवं समिति के पदाधिकारीयों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को दिए गए आरक्षण पर आभार प्रकट किया जाएगा। उनको वंचित राज्य आंदोलनकारियों की सूची दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि इसी क्रम में 1 सितंबर को11 बजे से पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में वंचित राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक की गई है जिसमें वंचित राज्य आंदोलनकारी जिन्होंने अपने चिनहीकरण के लिए पूर्व में जिलाधिकारी को आवेदन पत्र दिए हैं उनकी सूची तैयार की जाएगी । समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत लिट्टे ने कहा कि बैठक में कई निर्णय लिए जाएंगे। डीडीहाट क्षेत्र के सभी वंचित राज्य आंदोलनकारी अवश्य भाग ले।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राजनीति विज्ञान परिषद , भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद एवं यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण (यूजीसी - एमएमटीटीसी) केंद्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में 24 एवं 25 दिसंबर से भारतीय पारंपरिक ज्ञान और चिंतन: राजनीतिक पारिस्थितिकी दृष्टिकोण पर दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स का नैनीताल में आयोजन होने जा रहा है।
Ad
Advertisement