घर घर जाकर चलाया जा रहा है साक्षरता अभियान

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिथौरागढ़ में जगह जगह जाकर साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। आज घुंसेरागांव और चंडाक के मोष्टमानू छेत्र में संस्था की 16 वर्षीय सपना भंडारी, सचिव प्रेमा सुतेरी और पूर्णिमा शाह द्वारा साक्षरता अभियान के अंतर्गत लोगों को अपना नाम लिखना सिखाया गया और साथ ही बच्चो को शिक्षा का महत्त्व , गुड टच बैड टच और अन्य जरूरी जानकारियां दी गई। 64 वर्षीय घुंसेरागाँव की पार्वती देवी अपना नाम लिखने पर काफी उत्साहित और खुश नजर आईं। वहीं संस्था की सपना भंडारी ने बताया की गांव घरों में आज भी महिलाएं अशिक्षित हैं जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। गांव को प्रधान अनिता बात द्वारा संस्था की इस पहल की सराहना की गई। 11वी में पढ़ने वाली सपना ने कहा की एक महिला को शिक्षित करना कई परिवारों को शिक्षित करने जैसा है, और उन्हें खुशी है की वह इस अभियान का हिस्सा है।
संस्था अध्यक्ष ने बताया की ” एजुकेशन ऑन व्हील्स ” कार्यक्रम पिथौरागढ़ के हर घर तक पहुंच सतप्रतिशत साक्षरता दर हासिल करने का प्रयास करेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले का हर बच्चा और महिला शिक्षा से जुड़ेंगे और इसके महत्त्व को समझेंगे। उन्होंने आमजन से भी इस अभियान में जुड़ने और इसको सफल बनाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति व राज्य निर्माण सेनानी संगठन की 27 वीं प्रांतीय बैठक बागेश्वर के नरेंद्र पैलेस में भुवन कांडपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement