हिंदू संगठनों ने निकाला जलूस
नैनीताल l विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल ) हिंदू संगठनों के लोग पंत पार्क में एकत्र हुए l उसके बाद एक जुलूस निकाला l जुलूस में सभी लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए l कठुआ में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए थे l इसके बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश था उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना होगा l इसके बाद सभी लोगों ने मल्लीताल से मॉलरोड होते हुए तल्लीताल तक विरोध प्रदर्शन किया गया और शहीद मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा पर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर तथा कैंडल जलाकर पांचो शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई l जिसमें विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सह मंत्री ,विवेक वर्मा ,प्रखंड मंत्री प्रकाश नौटियाल ,प्रखंड अधयक्ष राजीव शाह सह सहयोजक कुणाल बेदी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जशी अधिवक्ता नितिन कार्की अंश, युवराज, जतिन, प्रियांशु मर्दान, रौनक़ अध्यक्ष मनोज कुमार, राहुल नेगी, विक्रम सिंह रावत,अनिल ठाकुर, किशोर ढैला, भोपाल सिंह बिष्ट,विनोद कुमार,मनोज जोशी,हरिश जोशी,अमित साह, दिव्यांशु, कुणाल , वाशु,अंशुल, प्रियांशु, विवेक वर्मा, सोनू, राजीव साह हर्षित,शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, एव दर्जनों लोग शामिल रहे l