गुरु नानक एकेडमी को तीन विकेट से हराकर द हेरिटेज स्कूल अगले दौर में

देहरादून। चौदहवां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर-विद्यालयी बालक सुपर 8 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के अंतर्गत खेले गए मैच में थे हेरीटेज स्कूल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरु नानक एकेडमी की टीम को तीन रन से पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत द हेरिटेज स्कूल एवं गुरु नानक एकेडमी की टीम के बीच मैच खेला गया गुरु नानक एकेडमी की टीम ने टॉस जीत का पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
मैच की पहलीपारी में, द हेरिटेज स्कूल ने 4 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए और इसके जवाब में गुरु नानक एकेडमी ने सभी विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाए। दूसरी पारी में द हेरिटेज स्कूल नेबीजे 5 विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए और गुरु नानक अकादमी ने 3 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना कर तीन विकेट से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार डायरेक्टर विक्रांत चौधरी काउंसलर चारु चौधरी प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजू त्यागी सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे















