स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का हुआ भव्य शुभारंभ, पहला इनाम एक लाख, दूसरा 51 हजार और तीसरा 21 हजार दिया जाएगा

नैनीताल। नगर के डीएसए मैदान में स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है जिसका रविवार को एसडीएम प्रमोद कुमार, अध्यक्ष मोहित आर्य व प्राची आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसके बाद अध्यक्ष मोहित आर्य ने बैच लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष मोहित आर्य ने बताया कि फिट इंडिया और खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से तीसरा स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे विजेता टीम को एक लाख रुपये,उपविजेता टीम को 51 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।बता दे कि इतने बड़े इनाम धनराशि का यह एकमात्र क्रिकेट प्रतियोगिता है। रविवार को पहला मुकाबला वी विहान एकेडमी एवं नैन्सी स्ट्राइकर के मध्य खेला गया जिसमें नैन्सी स्ट्राइकर ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला हाई कोर्ट एडवोकेट इलेवन एवं एसॉल्टर के मध्य खेला गया । जिसमें एडवोकेट इलेवन ने जीत दर्ज की। इस दौरान हरीश राणा, प्रदीप उप्रेती,विलाल अहमद,रियान सैय्यद,सुमित कुमार,प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, प्रखर रावत, अनिल कुमार,जुनैद अहमद,सभासद मनोज जगाती,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।



