मल्लीताल शेरवानी स्थित शिव मंदिर में चैत्र नवरात्रि की दशमी के मौके पर सुंदरकांड व भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया

नैनीताल । मल्लीताल शेरवानी स्थित शिव मंदिर में चैत्र नवरात्रि की दशमी के मौके पर सुंदरकांड व भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया । जिसमें नैनीताल की पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की । नारायननगर वार्ड के सभासद भगवत रावत के तत्वाधान में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद लता दफौटी का भरपूर सहयोग मिला । नैनीताल की पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुई । उन्होंने इस आयोजन की जमकर सराहना की ।
धार्मिक अनुष्ठान में सभासद भगवत रावत के सभी पारिवारिक जनों के अलावा शेरवानी क्षेत्र,सैनिक स्कूल,गोपाला सदन, वैभरली,आर्मदेल प्राधिकरण कम्पाउंड,ओक पार्क,मोहन पार्क,चीना हाउस, पॉलिटेक्निक, पिटरिया, ए टी आई सहित आसपास की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की । सुंदरकांड व भजन कीर्तनों के दौरान प्रसाद,फल व आलू के गुटके आदि वितरण भी हुआ ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने कृष्णा स्वामी कस्तूरीरंगन प्रसिद्ध भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं राज्यसभा के सांसद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Ad Ad Ad
Advertisement