पीपीजे के छात्रों का भोपाल में परचम

नैनीताल: विद्या भारती द्वारा भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय गणित विज्ञान मेले में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के छात्र शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि क्विक में पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में पूरे देश ग्यारह प्रदेशों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के किशोर वर्ग में कक्षा दषम के शोभित कसौधन , युदवंषी व वरूण जोषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्रों के विद्यालय आगमन पर स्वागत कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 सूर्य प्रकाश, प्रबंधक श्यामजी अग्रवाल , अरूण , मनीश , आर्डिनेटर डा0 माधव प्रसाद, अतुल पाठक , श अरूण कुमार यादव, मनीश चन्द्र , संकेत , विरेन्द्र, जनार्दन प्रसाद वर्मा व विकास समेत अध्यापक और छात्र उपस्थित थे।

Advertisement