प्रथम कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, विजेता टीम को 50 हजार व उपविजेता टीम को 25 हजार का मिलेगा इनाम

नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक फैलट्स मैदान में नगर पालिका मनोरंजन क्लब द्वारा आयोजित प्रथम कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल द्वारा विधिवत शुभारंभ किया।उद्धाटन मैच अयारपाटा व यूके बॉयज के मध्य खेला गया।जिसमे दोनों ही टीमें कोई गोल नही कर पाई।वही सोमवार से प्रति दिन दो मैच खेले जाएंगे।बता दे कि विजेता टीम को 50 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।उदघोषक दीपक कुमार,रेपरी मो.अयूब,देवेन्द्र बोरा,व्रजेश बिष्ट,स्कोरर जनक बिष्ट रहे। इस दौरान बिशन सिंह मेहता,सभासद मनोज जगाती,खीमराज देवपा,डॉ मनोज बिष्ट,अध्यक्ष ललित मोहन पांडे,प्रतियोगिता अध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी,सचिव विलाल अली,हंसा दत्त बहुगुणा,मो.आरिफ,मोहन सिंह चिलवाल,विकास टांक,मंजीत सहदेव,अजय साह,मोहित लाल साह, रोहित भाटिया,मो.असलम,अमित टांक रितेश कपिल,आशु भारती,दयाल सिंह,आनंद कार्की,सुरेष सनवाल,सुरेश कांडपाल,रवि जोशी,अनिल लाल,दीपक कुंवर,राजेन्द्र उप्रेती,नवीन जलाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement