29 यात्रियों का प्रथम दल बद्रीनाथ के लिए हुआ रवाना

नैनीताल l शुक्रवार को डीटीडीओ अतुल भंडारी ने पर्यटक आवास गृह सूखाताल से हरी झण्डी दिखा कर दल रवाना कियादीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए प्रथम दल रवाना हुआ। जिसमें 29 यात्री (16 महिलायें एवं 13 पुरुष) है। चार दिवसीय यात्रा नैनीताल से प्रारम्भ होकर कालेश्वर_बद्रीनाथ वापस कर्णप्रयाग-नैनीताल लौटेगी। साथ ही द्वितीय दल शनिवार को पर्यटक आवास गृह सूखाताल से रवाना होगा। इस अवसर पर पर्यटन विभाग से श्री चन्दन सिंह बिष्ट, मुख्य प्रशानिक अधिकारी, नैनीताल, श्री भी० गफ्फार एवं प्रभारी पर्यटक आवास गृह सुखाताल के श्री प्रकाश मेहरा एवं निगम के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Advertisement
















Advertisement