स्वर्गीय दीवान राम मेमोरियल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न“ कोई मिल गया” टीम ने “पहाड़ी बॉलर्स” को हराया

नैनीताल l स्वर्गीय दीवान राम मेमोरियल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट, जो कि उनके पुत्र संतोष कुमार (पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष, डीएसबी कैंपस नैनीताल) द्वारा आयोजित किया गया, का फाइनल मुकाबला आज संपन्न हुआ। यह मैच “कोई मिल गया” और “पहाड़ी बॉलर्स” के बीच खेला गया, जिसमें “कोई मिल गया” टीम ने 51–64 के स्कोर से “पहाड़ी बॉलर्स” को हराया। यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक और दर्शकों के लिए उत्साहवर्धक रहा।इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें श्रीमती कविता गंगोला (भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष), नरेश पांडे (अध्यक्ष, व्यापार मंडल भवाली), एवं हैम आर्य प्रमुख रहे। इनके साथ-साथ दिनकर सिंह, निखिल सिंह बिष्ट, राजीव गुप्ता, भुवन सिंह बिष्ट, अभय शाह सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया, जिससे खिलाड़ियों के खेल के प्रति प्रेम और उत्साह को बल मिला। मैच के निर्णायक मंडल में शामिल रहे – विनोद कनारी, समीर अली, मोहम्मद अशरफ, एवं फरीद अहमद। स्कोर शीट पर कार्यरत प्रमुख सदस्यों में कुलदीप वर्मा, फैजान खान, ज्ञान सिंह, देवेंद्र सिंह बिष्ट, इंदर सिंह बिष्ट, हैदर अली, उज्ज्वल शाह, नीरज कुमार, शुभम कुमार, अभिनव, दीपक थापा, मनीष मौर्य, प्रियांशु, प्रिया पुजारी, हिमांशी ढीला, प्रकृति बिष्ट, और गीतांजलि राणा शामिल रहे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य भूमिका संतोष कुमार, राजा स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल, और आयोजन समिति की रही।

यह भी पढ़ें 👉  स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का हुआ भव्य शुभारंभ, पहला इनाम एक लाख, दूसरा 51 हजार और तीसरा 21 हजार दिया जाएगा

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement