देहरादून व यूपी पुलिस के बीच फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा

नैनीताल l नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर लालकुआं एवं द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय 5 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता के तृतीय दिवस दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या रही। विधायक सरिता आर्या ने केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा महिला खिलाडियों के लिए सुविधाओं को विकसित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। पहला सेमी फाइनल मुकाबला देहरादून एवं भिलाई के मध्य खेला गया जिसमें 5–4 से देहरादून ने मैच में जीत दर्ज की।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यूपी पुलिस एवं हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें यूपी पुलिस ने 6–4 से मैच में जीत दर्ज की। आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि कल शुक्रवार अपराह्न 3:30 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अंपायर मंजुल सनवाल, डॉ मनोज बिष्ट, देवेंद्र बोरा, सुनील कुमार रहे। तकनीकी सलाहकार संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट, राजेश साह रहे। उद्घोषक हेमंत बिष्ट, हरीश सिंह राणा रहे। इस दौरान नैनीताल हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, मोहित लाल साह, आनंद बिष्ट, पूर्व महासचिव डी एस ए अजय साह, भगवान कुंवर, विनोद साह, प्रकाश चंद्र विद्यार्थी, खिलाड़ी, राजेंद्र बिष्ट, जगदीश चंद्र बवाड़ी, संजय कुमार, टीम प्रबंधक एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।















