विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रामलीला मैदान काठगोदाम में कार्यक्रम का आयोजन

नैनीताल l विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रामलीला मैदान काठगोदाम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आजादी के अमृतकाल में देश को विकसित बनाने हेतु सरकार द्वारा लागू कार्यक्रमों की जानकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक प्रदान की जा रही हैं। इसी क्रम में आज एक कार्यक्रम रामलीला मैदान काठगोदाम में नगर निगम हल्द्वानी द्वारा आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी गई।उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा भी स्टाल लगाकर बैंक की योजनाओं की दी गई। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, निवर्तमान मेयर हल्द्वानी डॉ जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला,विनीत सिंघल, निदेशक दिव्यजन कल्याण मंत्रालय भारत सरकार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा भी प्रतिभाग किया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के संदेश के माध्यम से बताया गया कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सरकार एवं अपनी ऋण,जमा और बीमा योजनाओं के माध्यम से जन जन की सेवा के लिए संकल्पित है तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंक की बढ़ चढ़ कर सहभागिता रहती है।

Advertisement