डीएसबी परिसर में भौतिकी विभाग की नई विभागाध्यक्ष प्रॉफ सुची बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण किया ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर में भौतिकी विभाग की नई विभागाध्यक्ष प्रॉफ सुची बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण किया ।प्रॉफ बिष्ट तीन वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष बनाई गई है । इससे पूर्व प्रॉफ संजय पंत का तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त हुआ तथा वो वर्तमान में डीएसडब्ल्यू डीएसबी परिसर है। इस अवसर पर कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ रमेश चंद्र ,प्रॉफ बिमल पांडे ,प्रॉफ सीमा पांडे , डॉक्टर गिरीश चंद्र ,डॉक्टर हेमा ,डॉक्टर निशा ,डॉक्टर राजकुमार सहित प्रॉफ संजय पंत ने प्रॉफ सुची बिष्ट को बधाई एवं शुभकामनाए दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । प्रॉफ सुची बिष्ट वर्तमान में निदेशक प्लानिंग है तथा इससे पूर्व वो निदेशक आई क्यू ए सी तथा परिसर विभागाध्यक्ष रह चुकी है ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न हुआ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement