द हैरिटेज स्कूल का 12वीं के छात्र छात्राओं का समापन समारोह, विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित कर दी विदाई

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल 12वीं के छात्र छात्राओं का समापन समारोह का आयोजन रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित कर विदाई दी गई।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में आयोजित समापन समारोह विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव को दर्शाता है। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि अधिवक्ता जपलीन बिंद्रा, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर सांस्कृतिक रंग बिखेर दिया। समारोह का एक विशेष आकर्षण हाथ में मशाल व श्रीमदभगवतगीता लेकर स्लो मार्च निकाला गया जो देखते ही बनता था। इस दौरान कप्तानों ने उप कप्तानों को दायित्व सौंपे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से बाहरवी के विद्यार्थियों को स्कूल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को भावनात्मक रूप देते हुए विद्यार्थियों ने अपने स्मरणीय अनुभवों एवं यादों को सांझा किया और साथ ही शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
इस दौरान एक मधुर गीत प्रस्तुत किया और गीत ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जपलीन बिंद्रा ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक भाषण दिया और कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें और बेहतर जीवन की शुरूआत करें। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक अनुराग जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और स्कूल गीत के साथ समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी, सारिका जैन सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।







