नम्बर एक से कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 108 मार्ग पर बना पुल मात्र तीन साल में जर्जर हालत में पहुंच गया है,

नैनीताल l नम्बर एक से कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 108 मार्ग पर बना पुल मात्र तीन साल में जर्जर हालत में पहुंच गया है, पुल पर बने बड़े-बड़े गड्ढे गंभीर मोटर दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं आए दिन दो पहिया वाहन रपट रहे हैं जिस कारण कई लोगों को गंभीर चोट लग चुकी है , एन. एच कर्मी कभी कभार गडढो में मिट्टी भर दे रहे है वर्षा होने पर गडढो में भरी मिट्टी कीचड़ मे तब्दील हो जा रही है जिससे गंभीर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, कई बार इसकी सूचना एन. एच विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को दे दी गई है लेकिन उनके द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है।

Advertisement