नैनी झील मैं मिला युवक का शव
नैनीताल। नैनी झील में मिला युवक का शव जिसकी सूचना पुलिस को दी गई l शुक्रवार की शाम स्थानीय लोगों द्वारा नैनी झील में एक शव दर्शन घर तल्लीताल के समीप उतरता देखा जिसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष द्वारा झील से शव को बाहर निकाला गया।
इस दौरान तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया की शव की शिनाख्त अल्मोड़ा पनुवानौला निवासी हिमांशु कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र जगदीश राम के रूप में हई जो किराए के मकान में पंजाब होटल के समीप रहते थे। 8 अक्टूबर को जगदीश राम द्वारा तल्लीताल थाने में गुमशुदा की तहरीर दी गई थी। जिसकी शिनाख्त जगदीश राम द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र गांव से नैनीताल 6 महीने पहले आया था और यहा पर मजदूरी का काम करता था। जो 8 अक्टूबर से गुम था। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दौरान एसआई भावना बिष्ट,एसआई सुनील कुमार, राजकुमार कम्पोज, मब्बू मियाँ, मोहित कैड़ा, विवेक, जल पुलिस सुरेश क्षेत्री आदि मौजूद थे l