टिकट से असंतुष्ट दिखे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता
::::::::: कहा कि दलबदलुओं को टिकट देकर कार्यकर्ता हताश। बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बन सकती है योजना।
नैनीताल : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य को टिकट मिलने के बाद से पार्टी स्व विरोधी सुर आने लगे है । वही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने कहा कि पार्टी के इस फैसले से कार्यकता बेहद निराश है, कहा कि समझ के परे है कि किस आधार पर टिकट आवंटित किया गया है। फैसले से नाराज़ होकर कहा कि जल्दी ही निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं।
शुक्रवार को एक होटल में प्रेसवार्ता कर दिनेश आर्या ने कहा कि दशकों से भाजपा संगठन के लिए दिन रात काम कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ शीर्ष कमान का फैसला हताश करने वाला है। नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर आई सरिता आर्या को टिकट दे देना अनुचित है। पार्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है, वही कार्यकर्ताओ में निराशा साफ देखी जा सकती है। कहा कि दलबदलुओं को टिकट देने की परिपाटी का हम खुलकर विरोध करेंगे। विरोध करने वालों में संगठन के अधिकांश पदाधिकारी हैं, कहा कि जल्द एक बैठक आयोजित कर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार विमर्श किया जाएगा। वही समीर आर्या ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता जल्द ही निर्णय लेकर अगली रणनीति तय करेंगे। बैठक में प्रकाश आर्या, कमला आर्या व संतोष साह मौजूद थे।