नैनीताल में सीजन का सबसे बड़ा हिमपात

अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन, सैलानियों की बल्ले बल्ले

नैनीताल: नैनीताल की ऊंची चोटियां रविवार की सुबह बर्फ की सफेद चादर मे ढकी नजर आई। बर्फबारी देख सैलानियों को मूंह मांगी मुराद मिल गई। जिसका सैलानियों ने पूरे दिन जमकर लुत्फ उठाया। मौसम बदले मिजाज से नगर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है। नैनीताल की ऊंची चोटियां बीती रात से बर्फ से ढकनी शुरू हो गई थी और आज पूरे दिन रुक रुक कर गिरती रही। पेड़ों के ऊपर भी भारी बर्फ जमा हो गई। सैलानियों के लिए ये बिन मांगी सौगात थी। सुबह होते ही सैलानी स्नोव्यू व हिमालय दर्शन की ओर रवाना हो गए और बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर रहने। रविवार को दिन में कई बार हिमपात हुआ। बाजार क्षेत्रों में हल्की बारिश होती रही । बर्फ का आनंद लेने के लिए सैलानियों को नगर की ऊंची चोटियों में पहुंच रहे हैं। हिमपात के चलते बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचने लगे हैं। जिस कारण नगर के मालरोड क्षेत्र के होटल के कारोबारी खुश हैं। तापमान में अधिकतम 4 व न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। पड़ रही कड़ाके की ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बायोपॉलिमर और नैनोमटेरियल्स: एक सक्षम स्थायी भविष्य हेतु (Biopolymers and Nanomaterials: Enabling a Sustainable Future)" शीर्षक पर एक ऑनलाइन लेक्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल और विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय, कुमाऊं यूनिवर्सिटी द्वारा मिलकर आयोजित किया गया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad