पर्यटक वाहन की टक्कर से एक चोटिल, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में अड़ा रहा पीड़ित पक्ष

नैनीताल: शहर के सूखाताल क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े बाइक चालक को पर्यटक वाहन ने टक्कर मार चोटिल कर दिया। हादसे के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने बीच सड़क में जमकर हंगामा काटा। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मल्लीताल निवासी अभिषेक ने तहरीर देकर कहा है कि मंगलवार दोपहर व अपनी बाइक लेकर सूखाताल क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ा था। इस बीच कालाढूंगी ओर को जा रहे पर्यटक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके पैर पर गंभीर चोटे आई है। ईधर हादसे के बाद पीड़ित के पक्ष में तमाम लोग व सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। कोतवाली में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए झगड़ते रहे। पुलिस के सख्ती दिखाने के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि चोटिल युवक का उपचार कराने के नाम पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लापरवाही से वाहन चलाने पर रुद्रपुर निवासी मोहम्मद जावेद के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के छठे दिन स्वयंसेवियो ने दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ की।
Ad Ad Ad
Advertisement