राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के छठे दिन स्वयंसेवियो ने दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ की।

नैनीताल राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के छठे दिन स्वयंसेवियो ने दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ की। कार्यक्रम मे स्वयंसेवियो ने “कानूनी जागरूकता” विषय पर पोस्टर,भाषण तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन समूह को जागरूक किया। तत्पश्चात स्वयं सेवियों द्वारा अंगीकृत ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। बौद्धिक सत्र मे श्री ललित मिगलानी (एडवोकेट, हाईकोर्ट नैनीताल) द्वारा विभिन्न कानूनी जानकारी जैसे साइबर अपराधो से बचाव, महिला सुरक्षा, यौन उत्पीडन से सुरक्षा,NDPS अधिनियम एवम आत्म रक्षा के कानूनी अधिकारों से स्वयंसेवियों को अवगत करवाया गया साथ ही न्यायिक प्रणाली पर जानकारी देते हुए स्वयंसेवियों को नशे से दूर तथा अपने मौलिक अधिकारों तथा दयित्वो को निर्वहन करने के प्रति सचेत किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज वर्मा, श्रीमती रंजना रावत, सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया।इस दौरान 150 स्वयंसेवियो के साथ राधिका जी भी उपस्थित रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा वर्ष 2025 की सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम 03 जुलाई 2025 को घोषित कर दिए गए हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement