99वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता मैं शनिवार को वाराणसी, मुरादाबाद तथा भदोई ने मुकाबले जीते

नैनीताल। 99वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत रविवार को डीएसए मैदान में दो मुकाबले खेले गए। जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के सहयोग से डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में चैंपियन हॉकी क्लब रामपुर और डीएसओ वाराणसी के मध्य खेला गया।​ जिसमें वाराणसी की टीम ने 6-5 से मुकाबला जीता। दूसरे मुकाबले में मुरादाबाद हॉकी क्लब और झांसी इलेवन आमने-सामने रही। जिसमें मुरादाबाद ने 6-5 से मुकाबला जीता। तीसरा मुकाबला डीएचए भदोई और यंग मैन क्लब रामपुर के मध्य हुआ। जिसमें भदोई ने 2-1 से मुकाबला जीता। रेफरी कावी, लाल खान रहे। आयोजन की सफलता में हॉकी सचिव आलोक चौधरी, जीएल साह, सीएल साह, मुकुल जोशी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, रवि जोशी, धर्मेंद्र शर्मा, एनडी बिष्ट, संजय कुमार, मनोज बिष्ट आदि जुटे रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  24-26 फरवरी को ऐक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने बड़ी संख्या दिल्ली जायेंगी आशा वर्कर्स, आशाओं का शोषण बंद कर वेतन, पेंशन और कर्मचारी का दर्जा दे सरकार, उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार की वादाखिलाफी पर आशाओं में रोष
Advertisement