राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ निशांत नैनीताल में आज ७८ वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।
नैनीताल। राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ निशांत नैनीताल में आज ७८ वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे प्रसिद्ध लोक संस्कृति कर्मी- रंगकर्मी व प्रसिद्ध छायाकार श्री बृजमोहन जोशी ।
झंडा रोहण के उपरांत बाल सैनिकों व विद्यापीठ की शिक्षि काओं के द्वारा जन गीतों का गायन किया गया। बाल सैनिकों के द्वारा एक बहुत ही मन मोहक परेड का प्रदर्शन किया गया । इसके बाद विद्यापीठ के बाल सैनिकों ने रंग मंच पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का श्री गणेश स्वागत गीत से किया गया, सरस्वती वन्दना, लोक नृत्य गीतों, राजस्थानी लोक नृत्य गीत, नन्हें नन्हें बच्चों के द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय जन गीतों के साथ मनमोहक नृत्य , कुमाऊंनी लोक नृत्य गीत, बाल सैनिकों के द्वारा शहीदों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। इसके साथ ही बाल सैनिकों के द्वारा एक नाटक का बखूबी मंचन किया गया। विद्यापीठ के इन सभी बाल सैनिकों ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया, दर्शक दीर्घा में बैठे सभी महानुभावों ने करतल ध्वनि से इन बाल सैनिकों का उत्साह बर्धन किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती तारा बोरा जी जी के द्वारा सभी महानुभावों विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर व विद्यापीठ कि गति विधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरान्त इस वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यापीठ के बाल सैनिकों को मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। उपरोक्त कार्यक्रम में अभिवावकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा भी बाल सैनिकों को आशीर्वचन के साथ सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शांति मेहरा पूर्व उपाध्यक्ष पशु पालन विभाग भाजपा द्वारा की गयी।इस कार्यक्रम में अतिथियों में श्रीमती नीता बोरा शर्मा निदेशक डी.एस.बी.परिसर, ज्योति प्रकाश, श्रीमती मुन्नी तिवारी अध्यक्ष AIWC, प्रीति शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता एवं सचिव AIWC श्रीमती गीता पाण्डे श्रीमती, सावित्री सनवाल, मीनू बुडलाकोटी, विनीता बोरा, गजाला कमाल, पार्वती मेहरा अध्यक्ष अभिवावक संघ, इन्द्रा बिष्ट, निया, वरिष्ठ शिक्षक डी.एस. मेहरा, कुन्दन, कुमारी रितु, दिप्ती त्रिपाठी, चम्पा बिष्ट, राधा जोशी, गीता तिवाड़ी, जानकी आर्या, तारा बिष्ट, राजेन्द्र सिंह, कोमल अधिकारी, मोहित सिंह, तथा सभी अभिभावक एवं बाल सैनिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र भट्ट, श्रीमती विमलेश एवं इमरान ने संयुक्त रूप से किया।