चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति व राज्य निर्माण सेनानी संगठन की 27 वीं प्रांतीय बैठक बागेश्वर के नरेंद्र पैलेस में भुवन कांडपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

नैनीताल l चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति व राज्य निर्माण सेनानी संगठन की 27 वीं प्रांतीय बैठक बागेश्वर के नरेंद्र पैलेस में भुवन कांडपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें वंचित राज्य आंदोलनकारियों का शीघ्र चिन्हीकरण करने व राज्य आंदोलनकारियों को सुविधा दिलाने को लेकर भावी रणनीति तय की गई।
राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा राज्यमें अनूठा पौधारोपण अभियानआज 453 वें दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 453 वें दिन राज्य आंदोलनकारी चिन्हित समिति के पदाधिकारीयों ने नरेंद्र पैलेस परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष तरुण पाल, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत संयोजक भुवन कांडपाल केंद्रीय प्रवक्ता महिमानंद भट्टराई, हीरा वल्लभ भट्ट दिनेश चंद्र बिष्ट रमेश पांडे कृषक कामरेड दीवान सिंह धपोला मंजू खेतवाल नरेंद्र खेतवाल किशन सिंह दानू , लीलाधर पांडा शामिल रहे ।इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा।