14 वे लिटिल मास्टर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार शाम विकास होटल डोलमार में संपन्न हुआ

नैनीताल l l 14 वे लिटिल मास्टर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार शाम विकास होटल डोलमार में संपन्न हुआ यह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तोसी जनोटी हल्द्वानी दूसरा स्थान गर्वित पंत हल्द्वानी तीसरा स्थान दर्शील हल्द्वानी चौथा स्थान सक्षम दर्शन हल्द्वानी पांचवा स्थान अभिराज चिलाना रुद्रपुर ने प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तनव्या कापरी खटीमा दूसरा स्थान प्रियंका हल्द्वानी पांडे तीसरा स्थान अनन्या पांडे हल्द्वानी ने प्राप्त ने प्राप्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में विकास पांडे कमलेश बचखेती, मनीष प्रतियाल राजू व नीरज शाह की विशेष भूमिका रही प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण डॉ चंद्रशेखर पांडे श्रीमती गीता पंत सुनील कुमार एवं श्री दीपक जी द्वारा किया गया आयोजकों द्वारा बताया गया कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जनपद में स्थित राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर, सुश्री शीतल आर्या की एक पुस्तक-अध्याय “बॉर्डर, टेरिटरी एंड जियोपॉलिटिक्स: अ केस स्टडी ऑफ़ कालापानी बॉर्डर इश्यू बिटवीन इंडिया एंड नेपाल एंड इट्स इमप्लीकेशंस” शीर्षक से मनोहर पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘द हिमालयन व्हिस्परिंग्स’ में सम्मिलित किया गया है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad