10 दिवसीय “युवा संस्कार अभियान” 50 स्थानों परसंपन्न युवा देश की रक्षा के लिए “अग्निवीर” बने -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में श्रावणी पर्व के उपलक्ष्य में गत 10 दिन से चल रहे “युवा संस्कार अभियान” का संदेश विहार, महावीर नगर, संगम विहार, ब्रह्मपूरी, विश्वास नगर के साथ समापन हो गया I लगभग 50 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए व 5000 से अधिक युवाओ ने यज्ञोपवीत धारण किए I परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने युवाओ को आह्वान किया कि देश की रक्षा के लिए “अग्नि वीर” योजना का हिस्सा बने क्योंकि राष्ट्र की रक्षा से ही स्वत परिवार, समाज की रक्षा सम्भव है I उन्होंने कहा कि चरित्रवान,संस्कारित युवा ही राष्ट्र की धरोहर है I परिषद इसी निर्माण कार्य में जुटा हुआ है I आज पूरे हिन्दु समाज को संगठित होना होगा तभी वह सुरक्षित रह पायेंगे I बांग्लादेश में हिन्दुओं की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की गयी औऱ भारत सरकार से हिन्दुओं की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई I वैदिक विद्वान आचार्य महेन्द्र भाई,श्रुति सेतिया, ज्ञानसिंह आर्य, मायाराम शास्त्री,हरिचंद स्नेही ने यज्ञ करवाये I
संचालन समिति के सदस्य प्रवीण आर्य गाजियाबाद, सुरेश आर्य, दुर्गेश आर्य, वरुण आर्य, सौरभ गुप्ता, अरुण आर्य, रामफल खरब, देवदत्त आर्य,यश पाल आर्य पूर्व पार्षद,दिनेश आर्य, वरुण कथूरिया, महेश भार्गव, रामकुमार आर्य, वेद प्रकाश आर्य, सुन्दर शास्त्री, दशरथ भारद्वाज आदि का विशेष योगदान रहा Iसभी स्थानों पर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार रोकने की अपील की गयी व हो रही घटनाओं को मानवता पर कलंक बता कर निंदा की गयी I “भव्य समापन समारोह” रविवार 1 सितम्बर को सुबह 9 बजे से आर्य समाज मालवीय नगर नई दिल्ली में होगा जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, डॉ. अशोक चौहान मार्गदर्शन प्रदान करेगे I

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने शनिवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement